दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हड़कंप मच गया है. संसद भवन में काम करने वाले 400 से ज्यादा स्टाफ को कोरोना हो गया गया है. 6 और 7 जनवरी 2022 को संसद में काम करने वाले स्टॉफ, सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट हुआ था. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने पर अब भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का गहरा संकट खड़ा हो सकता है.
ऐसे में दिल्ली के AIIMS अस्पताल में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां बीते 24 घंटे में 200 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि पिछले 1 हफ्ते में ही यहां के लगभग 400 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है. फिलहाल इन सभी को अस्पताल कैंपस के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं, राजधानी के अन्य अस्पतालों में 1200 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी बीते 1 हफ्ते में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में कई विभागों में तो 70 फीसदी तक डॉक्टर पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इसको देखते हुए लेडी हार्डिंग अस्पताल ने कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों को 5 दिन के आइसोलेशन के बाद बिना जांच किए अस्पताल का काम शुरू करने के लिए निर्देश दिए है.
लगातार बढ़ रहे हैं केस : पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1.59 लाख से अधिक नए केस आए हैं. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,59,632 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान 327 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है. प्रतिदिन पॉजिटिविटी दर 10.21 फीसदी है.