एप डाउनलोड करें

26 वा परिचय सम्मेलन समस्त ब्राह्मणों के युवाओं का 15 जून को झाडोल (फ) में होगा

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Sun, 02 Mar 2025 02:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के आग्रह पर इस बार समस्त ब्राह्मण युवक-युवतियों का 26 वां परिचय सम्मेलन झाडोल (फ) में 15 जून 2025 रविवार को आयोजित किया जायेगा.

मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि 26 वें परिचय सम्मेलन में अविवाहित बालक-बालिकाओं के साथ विधवा, विदुर व तलाकशुदा महिला-पुरुषों का बायोडेटा भी 15 जून 2025 से पूर्व आमंत्रित किये गये हैं. संगृहीत बायोडेटाओ की 34 वी परिचय पुस्तिका संत पालीवाल द्वारा संपादित कर वितरण की जायेगी. 

जिसमें जाड़ोंल तहसील के सभी गाँव के अविवाहित बालक-बालिकाओं व तलाक शुदा महिला-पुरुषों के बायोडेटा फॉर्म सर्वे कर भराये जायेंगे. सम्मेलन में विभिन्न जाति बंधु क्रमशः पालीवाल, मेनारिया, नागदा, मिश्रा, त्रिपाठी, नन्दवाना, सारस्वत, गोड, कौशिक, शर्मा, ओदिच्य, त्रिवेदी, चौबीसा, भट्ट मेवाडा, गुजरगोड, मोड़, चतुर्वेदी, पारीक, गोतम, दवे, पंड्या, जोशी, खण्डेलवाल, पुरोहित, पुजारी, भारद्वाज आदि समस्त ब्राह्मण समुदाय के अविवाहितो व पुनः गृहस्थी बसाने वाले आज से ही अपना बायोडेटा ओन लाइन या हार्ड कॉपी संत पालीवाल से सम्पर्क कर हिरण मगरी, सेक्टर 5 उदयपुर मे जमा करवा देवे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next