एप डाउनलोड करें

दुखद खबर : मेनारिया समाज को पहुंची अपूरणीय क्षति : श्री चेतन स्वरूप मेनारिया नहीं रहे

उदयपुर Published by: पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क Updated Sat, 01 May 2021 02:55 AM
विज्ञापन
दुखद खबर : मेनारिया समाज को पहुंची अपूरणीय क्षति : श्री चेतन स्वरूप मेनारिया नहीं रहे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : मेनारिया ब्राह्मण समाज नवयुवक उदयपुर शहर के पदाधिकरी, प्रगतिशाल शिक्षक एवं कर्मचारी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं परम श्रद्धेय श्री चेतन स्वरूप ब्रह्मलीन रखबदास जी मेनारिया मूल निवासी ऋषभदेव का कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 में कोरोना संक्रमण बीमारी के चलते असामयिक निधन प्रात : 4ः00 हो गया है. जिनका अंतिम संस्कार कल कोरोना प्रोटोकाल के तहत संपन्न हुआ. उक्त जानकारी मेनारिया समाज उदयपुर शहर महासचिव एवं समाजसेवी श्री रविशंकर मेहता ने पालीवाल वाणी को दी.

श्री रविशंकर मेहता ने बताया कि श्री चेतन स्वरूप मेनारिया ईमानदारी, अनुशासनप्रियता और धार्मिक प्रवृत्ति के लिए जाने जाते थे. हमेशा सादगी पसंद और गंभीर व्यक्तित्व के धनी थे. लोगों को हमेशा एक अभिभावक की तरह स्नेह देते थे. जब भी हमें किसी प्रकार के सलाह की जरूरत होती थी, हम बेहिचक उनके पास चले जाया करते थे और वे भी हमें स्नेह देते हुए हमारी संकाओ का समाधान भी करते थे. वे असामयिक हम सबको छोड़कर चले जाना...हमारे समाज के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के लिए भी अपूरणीय क्षति हैं.

● मां भारती ने अपना सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया : श्री चेतन स्वरूप मेनारिया हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहते थे और हमारा उत्साहवर्धन करते थे. समाज के उत्थान और मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. श्री चेतन स्वरूप मेनारिया के निधन से मां भारती ने अपने सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया. असामयिक निधन पर मेनारिया, पालीवाल समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. 

● शोकाकुल : श्रीमती शकुंतला (पत्नी) मुकेश-चेतना (भतीजा-वधू), उत्कर्ष-रिंकू (पुत्र-पुत्रवधू), मनीषा-कृष्णकांत जी शर्मा, नीतू-नवीन जी मेनारिया, निवेदिता-निशांत जी जोशी, तृप्ति-मुकेश जी पुरोहित (पुत्री-दामाद) ,हवी (पौत्र) एवं समस्त मेनारिया परिवारजन ऋषभदेव 

● मोबाईल संवाद : संपर्क 94616-47855

● निज निवास : 279, जे ब्लाक सेक्टर 14, बजरंग गढ के पास.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next