एप डाउनलोड करें

रामोत्सव निधि संग्रह समिति वल्लभ नगर खंड की बैठक संपन्न : 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक क्रियान्वयन होगा

उदयपुर Published by: एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल Updated Sun, 20 Dec 2020 06:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । (चंद्रशेखर मेहता प्रतापगढ़...) रामोत्सव निधि संग्रह समिति वल्लभ नगर खंड की तैयारी बैठक समाजसेवियों की मौजूदगी में पवनपुत्र विद्यालय भटेवर में संपन्न हुई। रामोत्सव निधि संग्रह समिति वल्लभ नगर खंड प्रमुख एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री रामचंद्र मेनारिया ने विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की। प्रभु कृपा आश्रम नवानिया के संत श्री पन्नालाल जी द्वारा कार्यालय का श्री गणेश कर बैठक प्रारंभ की गई। इस मौके पर वैद्य श्री रामेश्वर जी जणवा, श्री भंवर लाल जी कानावत, नारायण सिंह जी शक्तावत का मार्गदर्शन मिला। खंड के 115 गांवों के प्रत्येक घर से श्रद्धानुसार निधि संग्रह करने की योजना बनाई गई। योजना का प्रारंभ 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न मंडलों से 48 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आगामी 26 एवं 27 दिसंबर 2020 को क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में उपखंड स्तर पर बैठकें आयोजित करना तय किया गया। संचालन श्री प्रेमशंकर जी आमेटा ने किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next