उदयपुर. डां रेनू सिरूया (कुमुदिनी जैन) उदयपुर को महात्मा गांधी काव्य संसद का राजस्थान प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया गया हैत्र आपकी अनुशंसा राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष एवं पालीवाल समाज नाथद्वारा अध्यक्ष श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही) ने की है. इस मनोनयन को स्वीकृति संसद के संस्थापक डां प्रोफेसर पंकज विरमाल, इंदौर बार एसो के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता बिश्वबंधु ने दी है. डां रेनू सिरूया जी गीतकार, लेखिका के साथ कवि सम्मेलन के मंच पर कुशलतम प्रस्तुति के लिए प्रख्यात है. आपको देश भर के अनेको मंच से 300 आवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. आकाशवाणी, दूरदर्शन पर आप सैकड़ों बार काव्य पाठ कर चुकी है, आपकी किताब बादलों में चांद आजकल चर्चा में है. आपको तमाम साथियों की ओर हार्दिक बधाई.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️