उदयुपर. पालीवाल ब्राह्मण समाज के सभी आत्मीय जनों को परम दुखः के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सुश्री याशी व्यास पिता श्री संजय व्यास सुपौत्री स्वर्गीय श्री छगनलाल जी व्यास का आकस्मिक देहावसान कल दिनांक 16 जनवरी, 2025 गुरूवार को सांयकाल हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 जनवरी को प्रात : 8.30 बजे, निवास स्थान 5 ग्लास फैक्ट्री, सुंदरवास उदयुपर, से अशोकनगर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सवमंत्री श्री पुरूषोत्त बागोरा (बालक) एवं श्री कैलाश भोलीराम जी दवे इंदौर ने पालीवाल को दी.