एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : सुश्री याशी व्यास आकस्मिक देहावसान

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Fri, 17 Jan 2025 11:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयुपर. पालीवाल ब्राह्मण समाज के सभी आत्मीय जनों को परम दुखः के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सुश्री याशी व्यास पिता श्री संजय व्यास सुपौत्री स्वर्गीय श्री छगनलाल जी व्यास का आकस्मिक देहावसान कल दिनांक 16 जनवरी, 2025 गुरूवार को सांयकाल हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 जनवरी को प्रात : 8.30 बजे, निवास स्थान 5 ग्लास फैक्ट्री, सुंदरवास उदयुपर, से अशोकनगर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. 

  • शोकाकुल परिवार : श्रीमती कंकु बाई (बड़ी दादी), श्रीमती लक्ष्मीदेवी (दादी ), पुष्पा-बालकृष्ण व्यास (बड़े मम्मी-बड़े पापा), मीना-संजय व्यास (माता-पिता), वीणा-मनोज व्यास (चाची-चाचा), पूजा-योगेंद् व्यास (भाभी-भाई) महर्षि व्यास, आदित्य व्यास (भाई) एवं समस्त व्यास परिवार एवं मित्रगण , उदयपुर, राजस्थान

उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सवमंत्री श्री पुरूषोत्त बागोरा (बालक) एवं श्री कैलाश भोलीराम जी दवे इंदौर ने पालीवाल को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next