एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज जावड़ के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर लाल व्यास का निधन

उदयपुर Published by: नानालाल जोशी-नरेन्द्र पालीवाल Updated Sat, 24 May 2025 11:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावड़. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी जावड़ के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर लाल जी व्यास (छगड़ा वाले) का निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 24 मई 2025 शनिवार को प्रात : 8. 30 बजे निज निवास गांव जावड से प्रस्थान होकर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. 

आप सर्वश्री सुरेश कुमार व्यास के पूजनीय पिताजी एवं कृष्णकांत व्यास के दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री नंदन व्यास एवं इंदौर निवासी श्री कैलाश दवे ने पालीवाल वाणी दी. 

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल ने कहा कि श्री शंकर लाल व्यास एक अति सरल, विनम्र, हंसमुख, मेहनती, व्यवहारिक एवं कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति थे. आपके स्वर्गवास से पालीवाल ब्राह्मण समाज के ग्रामीण क्षेत्र में जो रिक्तता आई है, उसे पाटना असंभव हैं. हम आनंदकंद प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा श्रीचरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें एवं रोते बिलखते परिजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि एवं भावांजलि अर्पित करते हैं. अनेक ग्रामीणजनों सहित पालीवाल समाज के समाजसेवियों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की.

  • पालीवाल वाणी ब्यूरों : नानालाल जोशी-नरेन्द्र पालीवाल
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next