उदयपुर । मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवम् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संभाग के तत्वावधान में दिनांक 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी को उदयपुर में स्थित उदासीन आश्रम, गंगु कुण्ड आयड में प्रात : 10 बजे से शाम 5 बजे तक गायत्री शक्ति पीठ के आचार्य श्री श्यामसुंदर नंदवाना राजसमंद द्वारा वेदिक रीति-निति से एक जोड़े का विवाह संपन्न कराकर एक उल्लेखनीय उदहारण दिया। आयोजन के संयोजक श्री एचआर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि एक जोड़े के विवाह आयोजन के आयोजन के साथ समस्त ब्राह्मणो का अधिवेशन भी समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णुशंकर पालीवाल, व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने जोडा देने वालो का व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियो का सम्मान किया। आयोजन/रिसेपसन/अधिवेशन में विभिन्न गतिविधियो के साथ राजस्थानी रंगारंग सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम के दौरान रखा गया, जिसे मौजूद सदस्यों ने कलाकारों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जमकर तारीफ भी की गई।
आयोजन में कोविड-19 कोरोना संक्रमित बीमारी के बीच समिति ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मौजूद सदस्यों ने पूरी तरहा किया। आयोजन में एक जोडे का विवाह समारोह में 74 नग/गिफ्ट पैकेट, उपहार में दिये गये। आयोजन में वर माला पश्चात रिंग सेरीमनी करवाई गई तथा अधिवेशन में सर्वश्री पन्नालाल शर्मा, खूबीलाल व्यास, सीए विनोद श्रीमाल, डायालाल द्विवेदी, बाबूलाल शर्मा, दिनेश कुमार त्रिवेदी, राकेश शाह, हीरालाल पालीवाल, विनोद गर्ग, देवीलाल पालीवाल, नाथुलाल शर्मा, हेमंत नागदा, कमलेश पालीवाल, नरेंद्र कुमार जोशी, उमेश कुमार द्विवेदी, श्रीमती अंजना पालीवाल, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती हेमलता शर्मा (मूँगाना) आदि ने आयोजन के प्रति समाजहित में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मंहगाई के दौर में समाजजनों को कर्ज से बचते हुए समिति के द्वारा आयोजित आयोजन में जनभागीदारी का निर्वाह करना चाहिए...समिति को अपनी ओर से सलाह देकर समिति के हाथ मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए ना कि बुराई करके अच्छे आयोजन से समाजबंधुओं को दुर रखा जाना चाहिए, सामुहिक आयोजन एक-दुसरे के सहयोग से ही सफल होते हैं, समिति की सफलता राज भी एक ही खुल्ला हिसाब, जो आया उसका एक-एक रूपए का हिसाब मय लिखित में परिचय पुस्तिका में अंकित किया जाता हे। हमारा उद्ेश्य यही है कि समाजजनों को कर्ज से मुक्ति दिलाना और ब्राह्मण समाज में ब्राह्मण परिवार का रिश्ता कायम हो। एक जोड़े का विवाह कराने का मुख्य उद्देश्य कम खर्चे में विवाह आयोजन कराना तथा समाज को समर्पित भाव से सहयोग करने का है। अधिवेशन पश्चात वर-वधू का लग्न मंडप में प्रवेश, हथ लेवा, पलंग फेरा/समठानी के साथ समिति के पदाधिकरियो ने भावभिनी सहृदय से वधू की विदाई दी गई, उस समय पूरा पंडाल का वार्तावरण बहुत ही भावुक हो गया। वर-वधु के साथ उनके परिजनों ने भी आयोजक के प्रति गहरी आस्था जताते हुए कहा कि हमें कर्ज से मुक्ति ही नहीं दिलाई बल्कि एक जीवन साथी को तमाम खुशियों की सौगात भी दी, हम आप सबके आभारी रहेगें। समिति के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगकर्ता एवं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले समाजजनों का आभार व्यक्त कर आगामी योजना के लिए अभी से कमर कस ली। (सभी फोटो जसवंत पालीवाल, अंजना पालीवाल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406