एप डाउनलोड करें

झाडोल में 26 वां परिचय सम्मेलन में आप सभी सादर आमंत्रित : 15 जून को होगा आयोजन

उदयपुर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 24 May 2025 12:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में विवाह योग्य युवक-युवतियों का 26 वां परिचय सम्मेलन इस बार होटल मेवाड़ हेरिटेज जांगलवा पेट्रोल पंप के पास,झाड़ोल (फ.) में आगामी दिनांक 15 जून 2025 रविवार को प्रात : 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा.

आप सभी परिवाजनों को सादर आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि विगत कई सालों से समिति ब्राह्मण परिवार के हित में युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सफलता के साथ संपन्न करा रही है, जिसकी चर्चा विभिन्न संगठनों के माध्यम से की जा रही है, समिति के ईमानदार समाजसेवियों के कारण ही समिति ने मेंवाड से लेकर मालवा तक समाजजनों को आकर्षित किया.

आ भी अपने बच्चों के बायोडेटा मोबाईल सवांद 9660983434 पर चर्चा कर भेंज सकते हैं., कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 मई 2025 को झाड़ोल (फ.) में स्थित रॉयल विला होटल में 12.00 बजे से 1.00 बजे तक एक आवश्यक महत्पूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. 

बैठक में झाड़ोल (फ.) तहसील के सभी गाँव में प्रचार/प्रसार कर बायोडेटा संग्रह करते हुए परिचय सम्मेलन में प्रातः 10.00 बजे का चाय नास्ता व दोपहर 1.00 बजे का भोजन प्रसादी की जिम्मेदारी समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल को सौंपी गई एवं संत श्री एच आर पालीवाल द्वारा फ्लेक्स/बेनर व निमंत्रण कार्ड छपवाने का आग्रह किया गया.

इस अवसर पर संत श्री एच आर पालीवाल ने आगमी दिनांक 15 जून 2025 को 26 वां परिचय सम्मेलन श्री नितेश सोनी के सहयोग से झाड़ोल (फ.) मे स्थित जांगलवा पेट्रोल पंप के पास, होटल मेवाड़ हेरिटेज में पर आयोजित होगा. ग्रामीण स्तर पर बेनर/पोस्टर लगवाने की घोषणा की. परिचय सम्मेलन की इस तैयारी व्यवस्था को देखते हुए श्री योगेश चन्द्र पंड्या, श्री ओम प्रकाश नंदवाना, श्री महर्षि सारस्वत, श्रीमती पूर्णिमा व्यास एवं श्री नवनीत त्रिवेदी ने खुशी जाहिर की.

  • संपर्क सूत्र संवाद : पालीवाल, समस्त ब्राह्मण युवाओं को 26 वां परिचय सम्मेलन झाड़ोल (फ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई. अधिकतम जानकारी के लिए संत एच आर पालीवाल उदयपुर 9660983434, योगेश चंद्र पण्डिया (डूंगरपुर) 9414185713, विष्णु शंकर पालीवाल 9214031561, ओमप्रकाश नंदवाना 8003726775, महर्षि सारस्वत 9468900920, पूर्णिमा व्यास 8376391475, नवनीत त्रिवेदी (बांसवाड़ा) 9001378953 पर मोबाईल संवाद के माध्यम एवं आपकी सुविधा हेतु संपर्क कर सकते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next