एप डाउनलोड करें

होलिका की अग्नि में डालें यह चीज, इन राशि वालो की दूर हो जाएगी परेशानियां, जाने कैसे करना है यह उपाय

धर्मशास्त्र Published by: Paliwalwani Updated Thu, 02 Mar 2023 02:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

होलिका दहन का हिंदू धर्म में बहुत ही खास महत्व है और इस दिन लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो होलिका दहन के दिन पूजा और अनुष्ठान भी करते हैं और ऐसा भी माना गया है कि ईश्वर को याद करके होलिका की अग्नि में अपनी सभी परेशानियां डाल देने से घर में सुख शांति आती है। आपको होलिका दहन के दिन अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने होंगे और ऐसा करने से आपके घर की परेशानियां दूर हो जाएगी। राशि के अनुसार उपाय करने से आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होगी।

मेष राशि – मेष राशि वालों को एक साबुन नारियल घर से मंदिर में ले जाकर रख दें और वहां पर अपने सभी परेशानियों को बोलते हुए उसमें एक कलावा बांधने. उसके बाद उस नारियल को होलिका की अग्नि में डाल दे ऐसे आपकी सब परेशानियां दूर हो जाएगी।

वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले गुलाबी रंग के एक वस्त्र में 500 बारी अरे यार अब कौड़िया बांधकर पोटली बना लें. उसके बाद इसे होलिका की अग्नि में डाल दे ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी.

मिथुन राशि – होलिका दहन के दिन आप गणपति के आगे घी का दीपक जलाएं और गणपति के पास 21 मखाने रखें और उसके बाद अपनी समस्या बोलते हुए इसको अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से आपकी सब समस्या दूर हो जाएगी.

सिंह राशि – सिंह राशि वालों को सूर्योदय से पहले अपने घर के मंदिर में पान के पत्ते पर एक सुपारी रखें और एक बतासा और जीव में डुबोकर 5 लोग रखें ऐसा करने के बाद आप उसे अग्नि में होलिका के डालते हैं. ऐसे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next