एप डाउनलोड करें

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, एमसीएलआर 0.20 फीसदी बढ़ाया

राज्य Published by: Pushplata Updated Wed, 12 Oct 2022 09:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) (Bank of Maharashtra (BOM)) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। बीओएम ने कोष की सीमांत लागत आधारित लोन दर (एमसीएलआर) में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दरें सोमवार से लागू हो गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुताबिक बैंक की एक साल के लिए एमसीएलआर की दर बढ़कर अब 7.80 फीसदी हो गई है, जो पहले 7.60 फीसदी थी। बैंक की एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही वाहन, व्यक्तिगत और होम लोन की दरें तय की जाती हैं। इसी तरह एक दिन से लेकर छह महीने के लिए एमसीएलआर भी 0.20 फीसदी बढ़कर 7.30 से 7.70 फीसदी हो गया है।

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले महीने मौद्रिक समीक्षा के बाद रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था। बैंक के लोन दर में इस बढ़ोतरी के बाद एमसीएलआर बेंचमार्क से जुड़े सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next