एप डाउनलोड करें

Paytm : पेटीएम का सलाना लोन वितरण 17 फीसदी बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपये पर पहुंचा

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Wed, 12 Oct 2022 09:25 AM
विज्ञापन
Paytm : पेटीएम का सलाना लोन वितरण 17 फीसदी बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपये पर पहुंचा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दूसरी तिमाही में वितरित लोन की संख्या करीब 92 लाख रही

डिजिटल वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) की सालाना लोन वितरण दर में इजाफा हुआ है। कंपनी की सलाना लोन वितरण दर सितंबर महीने में 17 फीसदी बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपये हो गई है। दरअसल वन97 कम्युनिकेशंस कंपनी पेटीएम ब्रांड नाम के तहत कारोबार करती है।

कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग को दी जानकारी में बताया कि हमारा लोन वितरण व्यवसाय (शीर्ष ऋणदाताओं के साथ साझेदारी में) सितंबर में 34 हजार करोड़ रुपये की सालाना दर से बढ़ रहा है। कंपनी ने बताया कि अगस्त, 2022 में उसके लोन वितरण की सालाना दर 29 हजार करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पेटीएम की वितरित लोन संख्या बढ़कर करीब 92 लाख हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 28.41 लाख रही थी। इस दौरान पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल लोन की मात्रा बढ़कर 7,313 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2021 तिमाही के 1,257 करोड़ रुपये की तुलना में 6 गुना ज्यादा है। (एजेंसी, हि.स.)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next