श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान तेज हो गया है और सुरक्षाबलों को पुलवामा में बड़ी सफलता मिली है. सेना के जवानों ने पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया है.
तड़के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 3 आतंकी मारे गए और ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी नागरिक है. कश्मीर के आईजी विजय कुमारने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था.
सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के चांदगाम इलाके में आतंकवादी छिपे हैं. इसके बाद आधी रात को ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने को घेर लिया और आतंकियों को बाहर आने को कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब गोलीबारी की और आतंकियों को ढेर कर दिया.
पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में सेना का ऑपरेशन जारी है और जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. कार्रवाई के बाद सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से दो M-4 कार्बाइन और AK सीरीज की एक राइफल बरामद की गई है.