एप डाउनलोड करें

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी को दी दीक्षा, दक्षिणा में मांग लिया POK

राज्य Published by: PALIWALWANI Updated Thu, 29 May 2025 10:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने तुलसी पीठ स्थित कांच मंदिर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और आध्यात्मिक चर्चा में भाग लिया। चर्चा के दौरान जगद्गुरु ने उन्हें “राम मंत्र” की दीक्षा दी। उन्होंने कहा कि यह वही मंत्र है जो माता सीता ने हनुमान जी को दिया था, जिसकी शक्ति से उन्होंने लंका पर विजय पाई थी। इस मौके पर रामभद्राचार्य ने मुस्कराते हुए मज़ाकिया लहज़े में कहा, “मैंने जनरल साहब से दक्षिणा में पीओके मांगा है।” यह सुनकर वहां मौजूद लोग हँस पड़े।

इस मुलाकात के बाद सेना प्रमुख ने सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का दौरा किया और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्हें पद्मश्री डॉ. बीके जैन द्वारा सम्मानित भी किया गया। जनरल द्विवेदी का यह चित्रकूट दौरा सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है, खासकर जगद्गुरु के बयान को लेकर।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next