Bihar: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थिंयों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां पिछले काफी समय से शिक्षक बहाली की मांग कर रहे थे, वहीं, अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार में शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 लाख 70 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
बता दें कि 15 जून से उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। मंगलवार, 30 मई को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई, 2023 रखी गई है। वहीं, परीक्षा का आयोजन अगस्त में कराया जा सकता है। रिजल्ट दिसंबर पर जारी किए जा सकते है।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा, “सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्राइमरी टीचर के लिए जो सिलेबस पहले थे, वही अब भी है। अगस्त महीने में परीक्षा होगी और दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। संभव हुआ तो साल के अंत तक जॉइनिंग करा दी जाएगी।”