एप डाउनलोड करें

पंजाब मे कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री और विधायक ने छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Tue, 21 Dec 2021 10:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसकी वजह उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई में अंदरुनी कलह बताई। गुरुहरसहाई से विधायक सोढ़ी, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में खेल मंत्री थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और नवंबर में कांग्रेस छोड़ दी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांध को लिखे अपने पत्र में सोढ़ी ने कहा कि वह “पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी कलह से बहुत आहत हैं।” उन्होंने कहा कि यह पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ ही राज्य एवं सरकार के लिए “गंभीर परेशानियां” खड़ी कर रहा है। सोढ़ी ने पत्र में कहा, “वर्तमान स्थिति से दुखी होकर, मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।”

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next