एप डाउनलोड करें

टीम इंडिया ने टी 20 में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ : भारत की शानदार जीत

खेल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 21 Feb 2022 12:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोलकाता : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी20 में भी 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 23 रनों की जरूरत थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और 1 विकेट हासिल करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके साथ ही भारत ने वनडे के बाद टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है.

भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 17 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. भारत की ओर से हर्षल पटेल ने तीन विकेट झटके.

भारत की ओर से सर्वाधिक सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 65 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. रुतुराज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 53 रन की साझेदारी की. अय्यर 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ईशान किशन तेज शुरुआत के बावजूद 31 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित 15 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next