एप डाउनलोड करें

भारत और ऑस्ट्रेलिया : ऐतिहासिक जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचा भारत

खेल Published by: paliwalwani Updated Tue, 26 Nov 2024 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ( बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) खेली जा रही है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ 295 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, इसी के साथ भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुँच गई है.

बता दें कि, इस मैच से पहले भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से सीरीज जीतनी थी. पहला मैच जीतने के बाद अब टीम को तीन और मुकाबले अपने नाम करने होंगे. पर्थ टेस्ट में जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम का अंक प्रतिशत भी 58.33 से सुधरकर 61.11 का हो गया है और अब उनके खाते में 110 अंक हो गए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में चौथी शिकस्त के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया. उनका अंक प्रतिशत 57.69 का हो गया. तीसरे स्थान पर 55.56 अंक प्रतिशत के साथ श्रीलंका है, जबकि चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: न्यूजीलैंड (54.55) और दक्षिण अफ्रीका (54.17) है.

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीते हारे अंक अंक प्रतिशत ()
भारत 15 9 5 110 61.11
ऑस्ट्रेलिया 13 8 4 90 57.69
श्रीलंका 9 5 4 60 55.56
न्यूज़ीलैंड 11 6 5 72 54.55
दक्षिण अफ्रीका 8 4 3 52 54.17
इंग्लैंड 19 9 9 93 40.79
पाकिस्तान 10 4 6 40 33.33
बांगलादेश 10 3 7 33 27.50
वेस्ट इंडीज 9 1 6 20 18.52

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next