ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M. 9425490 641
रतलाम.
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का मूल उद्देश्य अपने घर, कार्यालय, कार्यस्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखना तथा लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करना हैं। इसी के तहत रतलाम मंडल पर प्रति दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
स्वच्छ्ता ही सेवा के तहत रीसाइकल उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी के रूप में मनाया गया । इसके तहत इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगे ऑर्गेनिक कचड़े को कंपोस्ट बनाने वाली मशीन से बने उत्पाद (कंपोस्ट)एवं कपड़े की थैलियॉं यात्रियों एवं कर्मचारियों को वितरित किये गये। इसके साथ ही लोको केयर सेंटर रतलाम में रीसाइकल उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
मंडल के विभिन्न स्टेशन पर लगे ओएसओपी (वन स्टेशन वन प्रोडक्ट) कियोस्क पर रीसाइकल कर बनाये गये विभिन्न उत्पादों की बिक्री हेतु प्रोत्साहित किया गया। रतलाम मंडल के सीहोर व रतलाम रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट कियोस्क में वेस्ट से बेस्ट के कॉन्सेप्ट के तहत स्थानीय आर्टिस्टों द्वारा पुरानी व उपयोग की गई वस्तुओं से डेकोरेटिव आइटम्स निर्मित कर बिक्री के लिए रखे गए है।
इस वर्ष के लिए स्वच्छताअभियान में एक नया भाग जोड़ा गया है सीटीयू अर्थात क्लिनलीनेस टारगेट यूनिट(स्वच्छता लक्षित इकाई-ब्लैक स्पॉट) की पहचान कर उसकी सफाई करना। इसके तहत रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लगभग 46 सीटीयू की पहचान की गई है। इन स्थलों को एक दिन में ही पूरी तरह स्वच्छ करना नहीं बल्कि थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर इसकी पूरी सफाई करनी है।
रतलाम मंडल पर पहचान की गई इन स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सीटीयू) की प्रतिदिन सफाई की जा रही है तथा इन स्थलों से लगभग 50 टन कचरे का निस्तारण किया जा चुका है। इसके साथ ही ड्रेनेज, कॉलोनियों, स्टेशन परिसरोंपर भी नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।