एप डाउनलोड करें

राजस्थान क्षत्राणी कल्चर सेरेमनी का उदयपुर में आयोजन

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 03 Apr 2022 01:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम : (जगदीश राठौर...) राजस्थान प्रांत के उदयपुर में आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 को राजस्थान क्षत्राणी कल्चरल सेरेमनी का आयोजन किया गया हैं. जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अमेठी की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री दीपिका सिंह डोडिया रतलाम जिले के जावरा निवासी मुख्य अतिथि हैं. एवरेस्ट रिसोर्ट एंड होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक प्रांतों से महासभा से संबंधित क्षत्राणीया अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. इस अवसर पर राजस्थान क्षत्राणी सम्मान समारोह में शहीद की वीरांगनाओं का सम्मान, समस्त क्षत्राणी का सम्मान, बेस्ट पीलिया पोशाक, बेस्ट फागलिया पोशाक, बेस्ट तलवारबाजी, बेस्ट लॉन्ग हेयर, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट सपोर्टिव बाईसा, बेस्टकल्चर डांस, बेस्ट थाली डांस, बेस्ट लहंगा डांस एवं बेस्ट तलवार डांस का अद्भुत आयोजन होगा. इन सभी स्पर्धाओं में शामिल चयनित विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी राव ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस कार्यक्रम में जोहर क्षत्राणी संस्था चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला कुंवर राठोर, जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर पवार एवं श्रीमती सीमा चौहान नेशनल फैशन डिजाइनर डायरेक्टर फैशन अकैडमी जयपुर (राजस्थान) की उपस्थिति रहेगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next