एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड रतलाम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sat, 02 Oct 2021 03:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. (जगदीश राठौर...)  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड रतलाम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर ग्राम करमदी, तीतरी, मूंदड़ी, कुआझागर, सरवनी जागीर में मनाया गया. परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि आज के दिन बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने, वृद्धनों की स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाना है। हम वृद्ध व्यक्ति के अनुभव, क्षमता, उपलब्धियों और उनकी योग्यता और बच्चों को जो कुछ भी दिया उनके लिये धन्यवाद और सम्मान के रूप में भी हम वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाते हैं. इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक श्री रतनलाल  चरपोटा, यूएनडीपी से श्री सुमित कुमार, श्री सुरेश  वर्मा, श्री भेरूलाल राठौर, श्री जितेंद्र राव, श्री ओमप्रकाश पाटीदार, श्री समरथ पाटीदार, श्री कमलेश टाक, श्री अनिल पाटीदार, श्री बंसीलाल पाटीदार  आदि उपस्थित रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next