एप डाउनलोड करें

16 साल के लड़के की मौत : डॉक्टर ने बताया साइलेंट अटैक

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 05 Feb 2024 11:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जगदीश राठौर

रतलाम : (Ratlam) में आज एक किशोर की खेल मैदान में दौड़ने (running on the playground)के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ (feeling unwell)गई. किशोर को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय (District hospital)ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक, मृतक आर्मी में जाने की तैयारी करने के लिए खेल मैदान में पिछले एक सप्ताह से जाने लगा था.

घटना सोमवार सुबह की है. शहर के बालाजी नगर निवासी राधेश्याम कुमावत का बेटा आशुतोष (16 साल) अपने दोस्त के साथ सुबह साढ़े पांच बजे रनिंग के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान गया था. आशुतोष अपने दोस्त के साथ मैदान पर रनिंग कर रहा था, तभी अचानक वह गश खाकर गिर पड़ा. यह देख उसके दोस्त और खेल मैदान पर मौजूद अन्य लोग उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों के मुताबिक, आशुतोष कक्षा 11वीं में पढ़ता था. वह आर्मी में जाने की इच्छा रखता था. इसके लिए वह अपने दोस्तों के साथ एक सप्ताह पहले से ही खेल मैदान पर सुबह रनिंग के लिए जाने लगा था, उसे पहले कोई बीमारी नहीं थी. वह पूरी तरह से स्वस्थ था.

उल्लेखनीय है कि हार्ट अटैक के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पीड़ितों में युवा, किशोर और बच्चे भी शामिल हो गए हैं. रतलाम जिले में बीस दिन के भीतर यह दूसरा मामला है, जिसमें किशोर की अटैक आने से मौत हुई है.

इसके पहले आलोट तहसील के ग्राम खारवाकला में 13 साल के बच्चे की इसी तरह से अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक होने की संभावना जताई थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next