एप डाउनलोड करें

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जारी किया जावरा सहित अन्य नगर परिषद का अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन कार्यक्रम

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Wed, 03 Aug 2022 09:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम : (जगदीश राठौर...) मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल में निहित निर्देशानुसार मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 40 की उप धारा (1) एवं धारा 55 की उप धारा (1) अंतर्गत नगर पालिका परिषद नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मेलन बुलाए जाने पर सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किए जाने के मौजूदा प्रावधान को मध्यप्रदेश नगरपालिका विधि संशोधन अध्यादेश 2022 एवं मध्य प्रदेश नगर पालिका विधि अध्यादेश 2022 का प्रकाशन किया गया है.

रतलाम जिले की नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद जावरा तथा नगर परिषद क्रमशः बड़ावदा ,पिपलोदा, ताल, धामनोद, नामली एवं आलोट के निर्वाचित पार्षदों के निर्वाचन को अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई 2022 में प्रकाशित होने के उपरांत प्रदत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए अध्यक्ष /उपाध्यक्ष  पद के  निर्वाचन का निम्नानुसार कार्यक्रम घोषित किया गया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद नामली, नगर परिषद आलोट, नगर परिषद ताल एवं नगर परिषद धामनोद मे दिनांक 10 अगस्त (बुधवार) को तथा नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद पिपलोदा एवं नगर परिषद बड़ावदा में 12 अगस्त 2022 शुक्रवार को समय प्रातः 11 : 00 बजे से उक्त निर्वाचन में मध्य प्रदेश नगर पालिका अध्यक्ष राज्य निर्वाचन नियम 2019 के प्रावधानों के तहत किया  जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next