रतलाम | रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर जावरा विधानसभा के ग्रामअंबा से विशाल चुनरी यात्रा शंकर मंदिर अंबा से भ्रमण करते हुए 3 किलोमीटर दूर प्राचीन कल से विराजित नव दुर्गामाता मंदिर पर ग्रामवासियों द्वारा 21 मीटर लंबी चुनरी लेकर नंगे पाव पूरे ग्रामअंबा का भ्रमण करते हुए नव दुर्गामाता मंदिर नवाबगंज पर चुनरी अर्पित की और मां अंबे से प्रार्थना की है कि क्षेत्र में डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी से मध्य प्रदेश कोमुक्ति दिलाए ।
यात्रा के आयोजक निखिलेश चौहान, पवन कुमावत, आजाद पाटीदार, विनोद प्रजापत, एवं गोपाल कुमावत सहित सभी भक्तों श्रद्धालुओं ने मिलकर मां अंबे को चुनरी अर्पित की । सभी भक्तों ने डेंगू जैसी महा बीमारी से मुक्ति के लिए माताजी प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगा ।
- पालीवाल वाणी न्यूज़ नेटवर्क , जगदीश राठौर रतलाम