एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के पंडित श्री गोपाल पालीवाल का आकस्मिक निधन : शोक की लहर

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal Updated Fri, 25 Sep 2020 03:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांकरोली । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी कांकरोली के समाजसेवी पंड़ित गोपाललाल पिता ब्रह्मलीन हीरालाल पालीवाल-भंडारी का दिनांक 22 सितंबर 2020 को चल चक्की कांकरोली में आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 22 सितंबर 2020 को टीवीएस चौराहा कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर तालेडी मुक्तिधाम में दाह संस्कार हुआ। उक्त जानकारी श्री देवनारायण पालीवाल-राजसमंद, श्री नरेंद्र पालीवाल अहमदाबाद (तासोल) ने पालीवाल वाणी को दी।

शोकाकुल परिवार : श्रीमती सुर्यप्रभा-पत्नी, भंवरलाल-बॉस, स्व. जमना-तारा, श्यामसुंदर-मीना (भाई-भाभी), श्रीमती आशा-जगदीश जी (बहन-बहनोई), संकट मोचन हनुमान (धर्मपुत्र), मीनाक्षी-भूपेन्द्र जी, लीना, मिथलेश-जितेन्द्र जी, वर्षा-विनोद जी, प्रगति-सुनील जी, सहारा-आशीष जी, सुरभि-मोहित जी (पुत्री-दामाद), कमलेश्वर-कल्पना, प्रमोद-नेहा, गुंजन-शालिनी, रूद्राश (भतीजा-भतीजा बहु), अनिता-संजय जी, ममता-युगलजी, मैत्रयी (भतीजी-दामाद), महीप-मनाली, हार्दिक-श्रृति, अपूर्वा, पर्व, मौर्य, ताश्री, पुण्या, पवित्र, लेखनी (दोहित्र-दोहित्री), प्रणय, अनुभा, तौरशा, शैरिन, सोम, मिष्ठी (पौत्र-पौत्री) एवं समस्त पुरोहित परिवार, संतोषी नगर, कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान एवं ससुराल पक्ष : चंद्रकला-स्व. सत्यनारायण जी, पुष्पा-विष्णुशंकर जी

संवाद मोबाईल : 7627019781

● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal..✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next