केलवा । पालीवाल समाज के श्री कमलेश पालीवाल (ग्राम. केलवा) को भारतीय जनता पार्टी प्रताप मंडल के आईटी सेल सहसंयोजक पद पर नियुक्त होने पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुदंर पालीवाल, शरद बागोरा, हेमंत पालीवाल, आयन जोशी, कपिल पालीवाल, नर्मदाशंकर पालीवाल, धीरज पालीवाल, गणेश पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, गिरीराज पुरोहित, गोपाल पालीवाल, कमल जोशी, देवीलाल पुरोहित, प्रवासी एकता समाचार टीम, पालीवाल वाणी समूह सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406