राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजसमंद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह राठौड़ सहायक निर्देशक कृषि विभाग, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती शकुंतला शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक, अध्यक्षयता कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती रचना तेलंग ने की।
महाविद्यालय प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार पूर्बिया ने पालीवाल वाणी को बताया की मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मौजूद स्वयंसेवक सेविकाओं को कहा की भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, भारत में कृषि सिंधु घाटी सभ्यता के दौर से की जाती है। 1960 के बाद देश में कृषि के क्षेत्र में हरित क्रांति के साथ नया दौर शुरू हुआ। श्री नरेंद्र राठौड़ ने युवाओं को अधिक से अधिक आधुनिक तरीके से कृषि करने का आव्हान किया।
समापन समारोह कार्यक्रम में स्वयंसेवक, सेविकाओं ने उत्साहपूर्वक, जोशीले अंदाज में एक यादगार प्रस्तुति देते हुए अपने कौशल का परिचय दिया। सरस्वती वंदना में सपना पालीवाल, शीतल टेलर ने प्रस्तित दी। स्वयंसेविका शांति कुमारी सोनी ने एनएसएस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। स्वयंसेविका प्रीति पालीवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वयंसेवक सुरेंद्र सिंह ने लोक गीत प्रस्तुत किया। स्वयंसेविका पल्लवी श्रीमाली ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। स्वयंसेवक पवन दास वैष्णव ने वीर रस की कविता का वाचन किया। कार्यकम में सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन एनएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री नीलेश पालीवाल ओर छात्रसंघ अध्यक्ष श्री किशन गुर्जर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विभा शर्मा, बृजेश कुमार बसोतिया ने माना। कार्यक्रम का संचालन श्री केसर सिंह राठौड़, साक्षी श्रीमाली ने किया। इस अवसर पर छात्रसंघ कार्यकारिणी, महाविद्यालय व्यख्याता एवं स्वयंसेवक सेविकाएं ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर सात दिवसीय आयोजन में काफी सहयोग किया। उक्त जानकारी एनएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री नीलेश पालीवाल ओर छात्रसंघ अध्यक्ष श्री किशन गुर्जर ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*