एप डाउनलोड करें

मंडावर सरपंच प्यारी रावत बनी रावत-राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष

राजसमन्द Published by: jaswant singh mandawar Updated Thu, 19 Jul 2018 01:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मंडावर । राजस्थान रावत राजपूत महासभा (रजि. 268/1971-72) प्रधान कार्यालय हीरापुरा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत, उपाध्यक्ष नाथु सिंह घाटा, प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, संरक्षक नंदकिशोर सिंह चौहान, प्रवक्ता लाखन सिंह भीलवाड़ा, एडवोकेट टीकमसिंह, पूर्व अध्यक्ष संतोष रावत ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मण्डावर शराब बंदी के नेतृत्व कर्ता, सरपंच संघ जिला प्रवक्ता, मगरा विकास मंच की महिला प्रभारी, भीम भाजपा महिला मंडल उपाध्यक्ष, मंडावर सरपंच प्यारी रावत को महिला मौर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।

रावत-राजपूत जातीय नामकरण गजट संशोधन के प्रयास की बात

प्रदेशाध्यक्ष प्यारी रावत ने पालीवाल वाणी को बताया कि गांव-गांव शराब बंदी का अभियान चलाया जाएगा तथा शिक्षा , रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया जाएगा। महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत ने बताया कि समाज को एकसूत्र में बांधने के लिये सभी वर्ग, वंचित वर्ग, दूरदराज की सर्कलों को जोड़ा जाएगा। महिलाओं में सक्रियता लानी आवश्यक है इसके बिना समाज का उत्थान असंभव है। महिला जागृति के साथ जनजागरण अभियान चलाने, रावत-राजपूत जातीय नामकरण गजट संशोधन के प्रयास की बात कही। प्यारी रावत के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर पूर्व युवा अध्यक्ष परमेश्वर सिंह सिरमा, डूंगर सिंह कोटड़ा, नारायण सिंह सेंदड़ा, सहसंयोजक धर्मेन्द्रसिंह लोटियाना, मंडला अध्यक्ष प्रेम सिंह, इतिहासकार गोविंद सिंह भागावड़, युवा नेता कुशाल सिंह मालावत, जिपस हीरा कंवर चौहान, जसवंत सिंह मण्डावर, रमेशराज सिंह खरनीखेड़ा, प्रेम सिंह सोमेश्वर, दिनेश सिंह भीलवाड़ा, पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिठू सिंह मण्डावर, लक्ष्मण सिंह खोखावत, संपादक हुक्म सिंह मगरांचल, कमांडो मनोहर सिंह आडावाला, प्रगति प्रसार अधिकारी सुरेंद्र सिंह धामावत, मुन्नी देवी सेंदड़ा, भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष जयेंद्र सिंह टोगी, गुजरात प्रभारी अर्जुन सिंह गांधीधाम, सह प्रवक्ता प्रदीप सिंह सुजावत, लुम्बसिंह मण्डावर, मधु कंवर, शंकर सिंह बुबानी, मीनाक्षी चौहान, अंकिता कंवर छापली, नारायण सिंह काछबली, सोहन कंवर, कैलाश सिंह किशनगढ़, मीना देवी लोटियाना, नेम सिंह रावत, गोविंद सिंह सुरडिया विजयसिंह भाटी,गोपसिंह सिरियारी ,निर्मल सिंह मेवड़ा,हेमसिंह गुजरात, कृष्णा चौहान, लोकेश सिंह आडावाला, ललित किशोर सिंह, लक्ष्मी देवी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।  सभी सर्कल सभाओं, शाखा सभाओं, उप महासभा क्षेत्रों में शराब बंदी अभियान चलाया जाएगा। महिला जागृति व जन जागरण अभियान से अलख जगाई जाएगी। रावत राजपूत गजट संशोधन हेतु प्रयास किये जायेंगे। पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं... बेटी बचाओ ? बेटी पढ़ाओ..
पालीवाल वाणी ब्यूरो-jaswant singh mandawar
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next