धांयला. पालीवाल समाज में हर्ष का विषय है कि समाजसेवी श्री श्यामलाल मेहता एवं श्रीमती जमनादेवी मेहता द्वारा अपनी सुपुत्री स्व. पूनम (पप्पू) मेहता एवं अपने सुपौत्र स्व. उत्तम मेहता की पावन स्मृति में धांयला बस स्टैंड पर विद्यालय के पास, पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया. जिसका उद्घाटन 44 श्रेणी पालीवाल समाज के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी तथा चौखलों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया. तथा उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात आप सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
अनावरण से पूर्व धांयला ग्राम इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश जी पालीवाल ओर समस्त कार्यकारिणी एवं युवा साथियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान 44 श्रेणी पालीवाल समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक धांयला में संपन्न हुई जिसमें कई विषयों पर केंद्रीय विस्तार से चर्चा करते हुए केंद्रीय कार्यकारिणी के गठन को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया तथा उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात आप सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. श्री श्यामलाल मेहता एवं श्रीमती जमनादेवी मेहता ने पालीवाल वाणी को बताया कि हमारे परिवार के इस निजी कार्यक्रम में आप सभी महानुभावों (समाज अध्यक्ष, कार्यकारिणी एवं ग्रामीणों सहित) ने पधारकर हमें अनुगृहीत कर आशीर्वाद प्रदान किया तथा इस निजी कार्यक्रम को अपना ही मानकर सफल बनाया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, उन सभी के हम मेहता परिवार आभारी हैं.
चौखला अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के सम्मान समारोह, टंकी के उद्घाटन कार्यक्रम तथा भोजन प्रसादी के आयोजन को सफल बनाने हेतु, हम सभी परिवारजन समाज के समस्त गणमान्य नागरिकों, स्थानीय ग्रामीणों तथा स्थानीय विद्यालय परिवार के सदस्यों का ह््रदय की गहराइयों से कोटिशः आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.