एप डाउनलोड करें

बड़ी खबरें...3 व्यक्तियों को बस ने रौंदा, 2 की हुई मौत-गर्मी से लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही गिरावट

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Thu, 13 Jun 2024 08:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

18 जून 2024 को जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त, PM मोदी 9.3 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपए

लखनऊ- पूर्व IAS अभिषेक सिंह दोबारा से चाह रहे थे नौकरी, योगी सरकार ने अभिषेक के प्रयासों पर लगाया ब्रेक, अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में नौकरी से इस्तीफा दिया था, BJP की तरफ से राजनीति में उतरने की थी तैयारी, टिकट नहीं मिला तो अब दोबारा नौकरी में आने की अर्जी, बिना छुट्टी गायब रहने पर अभिषेक सस्पेंड भी किए गए थे, नौकरी में पुनः वापसी के प्रार्थना पत्र पर सरकार का इनकार,सनी लियोनी के साथ म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुके हैं, फिल्मों में एक्टिंग की, IAS की नौकरी की, राजनीति में एंट्री न मिली, अब फिर से नौकरशाही में आना चाहते हैं अभिषेक सिंह.

कानपुर - संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी एमबीबीएस छात्रा की मौत, दोस्तों के साथ पार्टी करते समय बिल्डिंग से गिरी थी छात्रा, GSVM मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम की बिल्डिंग से गिरी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अपर पुलिस आयुक्त ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, पुलिस ने 2 एमबीबीएस छात्रों को लिया हिरासत में, स्वरूपनगर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की घटना.

लखनऊ- धर्म छुपाकर शादी करने का आरोपी गिरफ्तार, धर्म छुपाना,धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में अरेस्ट, पीड़िता ने दुबग्गा में मुकदमा कराया दर्ज, आरोपी के मां-बाप और पत्नी पर भी मुकदमा दर्ज, दुबग्गा पुलिस ने अजमल को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

लखनऊ- लखनऊ के अकबरनगर अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी , आज अकबरनगर प्रथम में शुरू की जाएगी कार्रवाई, अब तक 330 से ज्यादा अवैध मकान ध्वस्त हुए ,अवैध मकान और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ध्वस्त हुए,आज भी एलडीए जारी रखेगा ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 के करीब जेसीबी,पोकलेन मशीन से ध्वस्तीकरण, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से कुकरैल बंधे का रास्ता बंद , कुकरैल बंधे की ओर आने वाले रास्ते को बंद किया, आरएएफ,पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किये गये, कई परिवार ध्वस्तिकरण का शुरू से कर रहे हैं विरोध.

बरेली- बैंक अफसर अंकित गोयल का नया कारनामा, बड़ौदा बैंक जीएम के ऑफिस में लगाई आग, केजरीवाल पर टिप्पणी करने पर प्रबंधन ने कार्रवाई की थी, दिल्ली में पकड़े जाने के बाद प्रबंधन ने कार्रवाई की थी, अंकित गोयल कार्रवाई से चल रहा था नाराज, बैंक प्रबंधक की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज, कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की घटना.

बिजनौर - रील बना रहे युवक को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला, हाथी हाईडिल कॉलोनी मे कई दिनों से मचा रहा उत्पात, शांत खड़े हाथी को भगाने गया था युवक, रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , क्रोधित हाथी ने युवक को उतारा मौत के घाट, अफजलगढ़ क्षेत्र के हबीब वाला गांव की घटना.

कौशाम्बी - 15 दिन पूर्व लापता हुए युवक की हत्या से हड़कंप , आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद , युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया , मृतक के परिजन व सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचे , पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया , करारी थाना के अमुरा गांव का मामला.

वाराणसी- वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का होगा 3D दर्शन, विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए शुरू होगी सुविधा, ट्रायल के तौर पर शुरू हुई मंदिर परिसर में सुविधा,. श्रद्धालुओं को 3डी माध्यम से दिखाई जाएगी बाबा की 5 आरती, एक स्थान श्रद्धालु आरती,बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, वाराणसी में श्रद्धालुओं के लिए जल्द शुरू होगी सुविधा

वाराणसी - वाराणसी में गहरा रहा जल संकट, पेयजल की उत्पन्न हो रही है समस्या, खतरे के निशान के करीब पहुंचने को है गंगा का जलस्तर, कानपुर बैराज से पानी छोड़ने के लिए लिखा गया पत्र, डीएम, नगर आयुक्त और जलकल के जीएम ने लिखा पत्र, प्रमुख सचिव और सिंचाई विभाग को लिखा गया पत्र, गर्मी से लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही गिरावट.

बरेली- चोरी की योजना बनाते पकड़े गए चोरों को सजा, 2 भाइयों समेत 3 को 5-5 साल की सजा, 2018 में गश्त के दौरान दारोगा ने पकड़ा था तीनों को, कोर्ट ने सुनाई 5-5 साल की सजा , आंवला थाना क्षेत्र के से हुई थी तीनों की गिरफ्तारी 

सोनभद्र- अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकराई , बाइक सवार पिता और पुत्र दोनों घायल , डॉक्टर ने पुत्र को किया मृत घोषित , घायल पिता को डॉक्टर ने किया वाराणसी रेफर, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव के पास की घटना.

ग्रेटर नोएडा - टोल पार करने को लेकर पुलिसकर्मी ने की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट, पुलिसकर्मी ने जबरन बैरियर भी हटाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी, दादरी थाना क्षेत्र के लुहरली टोल प्लाजा की घटना.

बस्ती- 3 व्यक्तियों को बस ने रौंदा, 2 की हुई मौत, पुलिस ने तीनों घायलों को भेजा था अस्पताल, डॉक्टर ने 2 घायलों को किया मृत घोषित, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुंडेरवा कस्बे का मामला.

फतेहपुर- बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर , सड़क किनारे खाई में गिरे ई-रिक्शा और ट्रैक्टर ट्रॉली, ई-रिक्शा सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, रिक्शा चालक घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली मोड़ का मामला. 

देहरादून- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज उत्तराखंड दौरा , ब्रजेश पाठक ने केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन किये, डिप्टी सीएम पूरे परिवार के साथ दर्शन किये, आज पहले केदारनाथ के ब्रजेश पाठक ने दर्शन किये, मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत किया, केदारनाथ धाम स्थित हेलीपेड पर हुआ स्वागत, दर्शन कर भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया, उपमुख्यमंत्री ने ब्रजेश पाठक ने लोक कल्याण की कामना की, केदारनाथ में दर्शन के बाद बद्रीनाथ पहुंचे ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम ने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन किये, मंदिर समिति ने बद्रीनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया, बद्रीनाथ में दर्शन के बाद देहरादून रवाना हुए ब्रजेश पाठक.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next