एप डाउनलोड करें

पालीवाल गौरव : पेडवुमन भावना पालीवाल का हुआ उदयपुर में हुआ सम्मान

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Tue, 18 Oct 2022 10:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देवगढ़ : उदयपुर दोपहर द्वारा संभाग के  विशिष्ट  व प्रेरित कार्य करने वाली विभूतियों के  लिए विशिष्ट अवार्ड 2022 का लीला पैलेस में सम्मान समारोह आयोजित  किया गया.

समारोह में राजसमन्द जिले के देवगढ़ की रहने वाली पेडवुमन भावना पालीवाल  को उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक जुल्फिकार काजी, उदयपुर दोपहर के निदेशक डॉ आनंद गुप्ता, सीनियर एडिटर राजेश श्री कसेरा और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन द्वारा प्रतिक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

पालीवाल को यह सम्मान महिला सशक्तिकरण ओर उनके स्वास्थ्य को लेकर मासिक धर्म पर की गई जागरूकता को लेकर प्रदान किया गया.  मेनकेन फाउंडेशन एवं केंसर केयर क्लिनिक के सांझे में हो रहे इस आयोजन में मानवता की रक्षार्थ जुटी कई प्रतिभाओ का नवाजा गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next