एप डाउनलोड करें

श्रीमती माणक बाई पंड़ित का निधन-अंतिम यात्रा कल प्रात : 7 बजे तासोल से

राजसमन्द Published by: Devakishan paliwal-Nanalal Joshi...✍ Updated Wed, 06 Feb 2019 06:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तासोल। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी तासोल की समाजसेविका श्रीमती माणक बाई पति पंड़ित श्री भंवरलाल जी जोशी (पंड़ित जी) का आज दिनांक 6 फरवरी 2019 बुधवार को तासोल जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा 7 फरवरी 2019 गुरूवार को प्रात : 7 बजे निज स्थान तासोल से प्रारंभ होकर तासोल मुक्ति धाम पर जाएगी, जहां अंतिम दाह संस्कार होगा। आप सर्वश्री रामचंद जी, मथुरालाल जी की भाभी जी एवं पंड़ित हीरालाल जी, पंड़ित सत्यनारायण जी की पूज्जनीय माताजी तथा पंड़ित प्रकाश जी, योगेश जी की दादी जी थी। उपरोंक्त जानकारी श्री नरेश जोशी (जोधपुर) ने पालीवाल वाणी को दी।

? कई समाजसेवियों ने दी श्रद्वाजंलि

श्रीमती माणक बाई पंड़ित को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर, राजसमंद अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल (केलवा), उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ( भगवान्दा), सत्यनारायण पालीवाल (सालोर), कोषाध्यक्ष रतनलाल पालीवाल (चारभुजा), संगठन मंत्री प्रकाश पालीवाल (पर्वतखेड़ी), कार्यकारिणी सदस्य में सर्वश्री जगदीश पालीवाल (साकरोदा), कन्हैयालाल पालीवाल (केसूली), धनेश्वर पालीवाल (मंडा), प्रभुलाल पालीवाल (साकरोदा), पालीवाल समाज कांकरोली अध्यक्ष हरगोविंद पालीवाल, आशा पालीवाल, दिनेश पालीवाल, खमनोर से मुकेश पालीवाल (राही), भगवतीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, कमलेश पालीवाल, निलेश पालीवाल, महेश पालीवाल, नर्बदाशंकर पालीवाल, धीरज पुरोहित सहित अनेक संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Devakishan paliwa-Devnarayan Paliwal... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next