एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमत मंजू जोशी का निधन : अस्थि संचय आज

राजसमन्द Published by: नंदकिशोर दवे-भरत दवे Updated Thu, 08 Jul 2021 01:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नेगड़िया. पालीवाल ब्राहमण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मंजू धर्मपत्नी श्री पूर्णाशंकर जी जोशी (ग्राम. नेगड़िया-पला) का कल दिनांक 7 जुलाई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनका अंतिम संस्कार आज नेगड़िया मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. आप ब्रह्मलीन रतनलाल जोशी की पुत्रवधू एवं श्रीमती भंवरलाल जोशी (मास्टर साहब), डालचंद जोशी (जेठजी) तथा श्री दामोदर जोशी (देवर) हैं. आपका पियर ग्राम. बागोल तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान में हैं. श्रीमती मंजू जोशी का अल्प आयु में ही देहांत हो जाना संपूर्ण समाज के लिए क्षति हैं. आप मेहनती, मिलनसार, व्यवहारिक, मृदुभाषी, हंसमुख एवं सेवाभावी महिला थी. विकट परिस्थिति अनुसार अपने आपको ढालने में आपको महारत हासिल थी. उनके निधन से मातृशक्ति को गहरी क्षति पहुंची. हम प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को गोलोक में स्थान एवं रोते बिलखते परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था 68 पछोली, उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई.

● अस्थि संचय : आज दिनांक 8 जूलाई 2021 को सुबह 8 : 00 बजे अस्थि संचय का कार्यक्रम मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. नंदकिशोर दवे-भरत दवे...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next