एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मगनीबाई जोशी का निधन

राजसमन्द Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Wed, 04 May 2022 11:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

किशन पुरिया : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री नाथूलाल जी जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती मगनीबाई जोशी निज निवास ग्राम. केनपुरिया (किशनपुरिया) राजस्थान का कल दिनांक 3 मई 2022 को स्वर्गवास हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 11 : 00 बजे निज निवास से केनपुरिया (किशनपुरिया) राजस्थान मुक्तिधाम पहुंची, जहां अंतिम दाह संस्कार संपन्न हुआ. 

आप सर्वश्री भँवरलाल जोशी की भाभीजी एवं मोहनलाल जोशी की पूजनीय माताजी तथा बंशीलाल जोशी, सोहनलाल जोशी, शांतिलाल जोशी, ललित जोशी, कैलाश जोशी की बड़ी माताजी और मनीष, पवन की दादीजी व दिव्यांश की परदादीजी थी. एवं श्री नंदकिशोर पुरोहित ( ग्राम. तीरो का धाँयला हाल मुक़ाम मुंबई) की सासुजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री आनंदी त्रिवेदी (भायला) इंदौर एवं श्री प्रकाश पालीवाल (मांड का खेड़ा,) आमेट ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next