एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती प्यारी बाई जोशी का 111 वर्ष की आयु में निधन

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Sat, 04 Mar 2023 11:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झालो की मंदार :

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी झालो की मंदार के पूर्व वरिष्ठ सामाजसेवी स्वर्गीय श्री डालचंद जी जोशी की धर्मपत्नी श्रीमति प्यारी बाई जोशी (ग्राम. झालो की मंदार) आज दिनांक 4 मार्च 2023 को 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 4 मार्च 2023 को दोहपर 3 : 00 बजे निज निवास ग्राम. झालो की मंदार, ब्रह्मपुरी राजस्थान से झालो की मंदार मुक्तिधाम जाएगी.

आप सर्वश्री काशीराम जोशी, गणेशराम जोशी की पूज्यनीय माताजी एवं शिवनारायण जोशी, जमनाशंकर जोशी, श्याम जोशी, किशोर जोशी, मनोज जोशी (मुनु), राजेश जोशी (बडे), राजेश जोशी (छोटे) की दादीजी थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next