चारभुजा । श्री चारभुजानाथ की पावन धरा गढ़बोर राजस्थान में परम पूज्य श्री भगवती कृष्ण जी महाराज (अथर्ववेदी) हरि नाम सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा-राजस्थान के तत्वाधान में दिनांक 12 से 18 फरवरी 2021 तक पावन पुण्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। इस अवसर पर श्री चारभुजा भक्त प्रेमी इंदौर से सह्परिवार पहुंचे। श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय संयोजक ्श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटू) बिजनोल ने व्यास पीठ से भागवताचार्य श्री भगवती कृष्ण महाराज व आयोजक गुर्जर परिवार का श्रीफल, उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस उपलक्ष्य पर गुरूजी ने भी जोशी परिवार को ओपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया। गुरूजी ने कहा कि मुझे खुशी है कि श्री चारभुजा की पावन धरा पवित्र स्थल पर श्रीकृष्ण-सुदामा (श्री उयलाल जी गुर्जर, श्री संतोष जी जोशी) के दर्शन हुए। सही मयाने में कहुं तो कहां जाए अरजी करू दाय न आय और सारो ही कारज सारवो बिराजा छो गढबोर। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन शाम 7.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक कथा स्थल श्री चारभुजा जी मंदिर प्रांगण चौक, गढ़बोर, जिला राजसमंद, राजस्थान में कथा व्यास पूज्य श्री भगवती कृष्ण जी महाराज (अथर्ववेदी) के श्रीमुख से हो रही है। कार्यक्रम के आयोजक श्री उदयलाल जी गुर्जर एवं समस्त परिवार की ओर से आयोजित की जा रही हैं। उक्त जानकारी श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय संयोजक ्श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटू) ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devakishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406