एप डाउनलोड करें

गौशाला में छोड़े जाएंगे पकड़े गए मवेशी-भगवतीलाल पालीवाल

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat...✍️ Updated Thu, 02 Aug 2018 04:13 AM
विज्ञापन
गौशाला में छोड़े जाएंगे पकड़े गए मवेशी-भगवतीलाल पालीवाल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। नगर परिषद द्वारा शहर में घुमते लावारिश मवेशियों को पकडक़र बुधवार को ट्रकों में भरकर दूर सुरक्षित स्थान के नाम पर भेजने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि ये मवेशी शहर में रहने वाले बंजारा जाति के युवाओं की मदद से बाहर भेजे जा रहे थे। बंजारा जाति के लोग मवेशियों की खरीद फरोख्त का काम करते है। जिसकी भनक लगते ही विहिप जिलामंत्री भगवतीलाल पालीवाल मौके पर पहुंच गए और ट्रकों में भर रहे मवेशियों के बारे में जानकारी ली तो वे जवाब में हड़बड़ा गए। पालीवाल ने शंका जाहिर की कि इन गौवंशों को यहां से ले जाकर बाहर अन्य स्थानों पर खरीद फरोख्त करने के फिराक में थे। विरोध के बाद सभापति सुरेश पालीवाल, सफाई निरीक्षक परमानंद गुर्जर, गिरिराज गर्ग मौके पर पहुंचे और कहा कि इन मवेशियों को पकडक़र शहर से दूर चारा पानी वाले सुरक्षित स्थान पर छोडऩे की बात कही, इस बात से जिलामंत्री भगवतीलाल पालीवाल संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने अपने स्तर पर दूरभाष पर बात कर इन गौवंशों को कामलीघाट विजयपुरा स्थित गौशाला में पहुंचाने की बात कही।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next