एप डाउनलोड करें

Amet News : जिलोला गांव में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, पावटिया महादेव का हुआ जलाभिषेक

राजसमन्द Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 31 Jul 2025 01:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. पवित्र सावन मास के पावन अवसर पर आमेट उपखण्ड के जिलोला गांव में धार्मिक आस्था और उत्साह से ओतप्रोत भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों द्वारा श्री चारभुजा जी मंदिर से प्रारंभ की गई यात्रा शिवभक्ति के रंग में रंगी नजर आई।

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सम्पत (राजु) जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर यह कांवड़ यात्रा निकाली गई। प्रातः विधि-विधान से पूजन-अर्चन के पश्चात यात्रा की शुरुआत श्री ठाकुर जी चारभुजानाथ मंदिर से हुई। यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई मोखुन्दा रोड स्थित श्री पावटिया महादेव मंदिर पहुंची। जहां भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विशेष आराधना की गई।

यात्रा में करीब 200 महिला-पुरुष एवं बच्चो ने भाग लिया‌‌।जिनके कंधों पर आस्था से भरी कांवड़ें थीं। डीजे की भक्ति धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। सम्पूर्ण मार्ग पर जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। चारों ओर "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारों से वातावरण शिवमय हो उठा। भक्ति,अनुशासन और सामूहिक सहयोग से सजी यह कांवड़ यात्रा गांव के धार्मिक और सामाजिक जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करती नजर आई।

इस अवसर पर हरि सिंह, उदयदास वैष्णव, केसर सिंह, रूप सिंह, पप्पू पालीवाल, अर्जुन महाराज, ईसू पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, रोनक वैष्णव, प्रकाश सिंह, कमलेश पालीवाल, किशन माली, काना राम माली सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next