एप डाउनलोड करें

प्रतियोगिता के माध्यम से दिया स्वास्थ्य का संदेश

राजसमन्द Published by: Suresh Bhatt Updated Thu, 23 Feb 2017 03:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खमनोर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय उदयपुर द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (वात्सल्य) पर चलाए जा रहे दूसरे चरण का विशेष प्रचार अभियान के तहत जिले की खमनोर पंचायत समिति की सेमल ग्राम पंचायत के राआउमावि परिसर में बालिका एवं बालक दौड़, रंगोली, मेहन्दी, कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को खेल के माध्यम से स्वस्थ रहने संदेश दिया गया। अभियान के पूर्व प्रचार के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में जसोदा राजपूत, सीमा राजपूत एवं कमला गायरी ने एवं मेहन्दी में नेहा वैष्णव, वर्षा पगारिया, सीमा राजपूत, पेटिंग में नरेश कुमार दर्जी, हीर सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह ने क्रमश: प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक दौड़ में सोहन सिंह ,श्रवण, किशनलाल एवं बालिका दौड़ में चन्दा राजपूत, प्रेमी राजपूत, लक्ष्मी राजपूत विजय रही। वहीं 9वीं एवं 11वीं कक्षा के बीच कबड्डी का मैच करवाया गया जिसमें ग्याहरवी की कक्षा की टीम विजय रही। वहीं 11वीं एवं 12वीं कक्षा के बीच वॉलीबॉल का फाईनल मैच हुआ जिसमें बारहबी कक्षा विजयी रही। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वरलाल मीणा ने मां एवं बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर गुरुवार 23 फरवरी 2017 को सेमल पंचायत के राआउमावि में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम तथा नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य शिविर से लाभ उठाने एवं स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी हासिलकरने की अपीलकी। इस अवसर पर सरपंच मांगू सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वरलाल मीणा, प्रधानाचार्य जमनालाल माली, शारीरिक शिक्षक अनिता, व्याख्याता मोहनलाल जटिया, दुर्गाशंकर, मुकेश कुमार शर्मा, प्रहलाद सिंह झाला आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
राजसमंद। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (वात्सल्य) पर विशेष प्रचार अभियान के तहत राआउमावि सेमल में आयोजित मेहन्दी प्रतियोगिता में भाग लेती बालिकाएं। न्यूज सर्विस, फोटो-सुरेश भाट

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next