एप डाउनलोड करें

जिला स्तरीय कला महोत्सव प्रतियोगिता का आगाज

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Sun, 21 Aug 2016 09:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण विषयक दो दिवसीय जिला स्तरीय कला महोत्सव प्रतियागिता का धूमधाम से आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकरी युगलबिहारी दाधीच, विशिष्ट अतिथि रामसा के नरेन्द्र गौड़, शशिकान्त भारद्वाज, कार्यक्रम अध्यक्ष एडीपीसी रिजवान फारूक व सीबीए निदेशक शिवहरि शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वंलन कर किया। सीबीए के निदेशक द्वारा सभी अतिथियों को उपरणा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शर्मा ने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना ही एक मात्र उद्देश्य नही होना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में स्थान प्राप्त करने समान है। प्रतियोगिताएँ ही विद्यार्थियों को बहुआयामी विकास प्रदान करती है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रतियोगिताएं ही विद्यार्थी के व्यक्तित्व को निखारती है इसलिए सदैव प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के प्रथम दिवस संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीब 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी ने प्रथम, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल रेलमंगरा ने द्वितीय तथा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईसरमण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाखण्ड ने प्रथम, मॉडल स्कूल रेलमंगरा ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंजोल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संयोजन विष्णु कुमावत, ओम पुरोहित, हेमन्त कुमार दशोरा, प्रकाश जोशी, चेतना शर्मा व आरूषि कोठारी ने किया।
फोटो,राजसमंद। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते अतिथि।

न्यूज सर्विस 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next