एप डाउनलोड करें

गुरुवंदन एवं छात्र अभिनंदन समारोह सम्पन्न

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Sun, 21 Aug 2016 09:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। भारत विकास परिषद की ओर से शुक्रवार को लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल में गुरूवंदन, छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेंं श्रेष्ठ गुरूजनों एव मेधावी विद्यार्थीर्यों का सम्मान किया गया। जिसमें श्रेष्ठ शिक्षण कार्य के लिए नगमी समदानी, ललित पाण्डे, दिनेश कुमार पाण्डे एवं मेधावी छात्र विपुल जैन, विनय कुमार बोहरा, अक्षयराज सिंह का परिषद की ओर से उपरना, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सद्साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। भाविप के संयुक्त प्रांतीय महासचिव प्रमोद सोनी ने परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो एवं गुरु-शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य संजय अभिषेक, भाविप सचिव जयप्रकाश मंत्री, कुशलेन्द्र दाधीच, संजय सांगानेरिया, एसएन शर्मा एवं संजय सामसुखा आदि उपस्थित थे ।
फोटो राज पीएच 3 व 4 राजसमंद। श्रेष्ठ शिक्षण कार्य के लिए गुरुजनों का स्वागत करते अतिथि एवं उपस्थित

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next