एप डाउनलोड करें

तासोल को मिले पेयजल के लिए 184.25 लाख

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Sun, 21 Aug 2016 02:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ द्वारा चयनित किए गए आदर्श ग्राम तासोल के पेयजल के लिए राज्य सरकार ने सांसद द्वारा भेजी गई अनुशंषा को स्वीकृति दे दी हे। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि आदर्श ग्राम तासोल और ग्राम पंचायत तासोल के सभी गांवों में पेयजल और पेयजल सुविधा की भारी किल्लत थी। जिसका तखमीना तैयार कर सांसद जून माह में राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधराराजै सिंधिया से मिल गांव की पानी की समस्या को दुर करने के लिए 250 लाख की। मुख्यमंत्री ने इसी के परिणाम स्वरूप राज्य सरकार ने आदर्श ग्राम तासोल के लिए 184.25 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया हे। आदर्श ग्राम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि हे। सांसद ने मुख्यमंत्री राजे का आभार व्यक्त किया।

न्यूज सर्विस 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next