राजसमंद। जिला माहेश्वरी सभा की बैठक इन्दरलाल छापरवाल, महामंत्री प्रदेश सभा एवं निवर्तमान अध्यक्ष अर्जुनलाल चेचाणी के मुख्य आतिथ्य व नवनीतलाल मंत्री की अध्यक्षता में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष नवनीतलाल मंत्री को नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी लक्ष्मीलाल आगाल के निर्देशन में कार्यकारिणी के चुनाव हुए। मंत्री ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल मालानी नाथद्वारा, उपाध्यक्ष मूलचन्द काबरा धनेरियागढ़ एवं केजी माहेश्वरी, सचिव भगवती लाल असावा कांकरोली, कोषाध्यक्ष सुभाष काबरा नाथद्वारा, संयुक्त सचिव भगवतीलाल अजमेरा राजनगर एवं जगदीश डाड देवगढ़, संगठन मंत्री जमना लाल मालीवाल कोटडïी एवं नंदकिशोर देवपुरा केलवाडा तथा प्रचार मंत्री सत्यनारायण देवपुरा आमेट निर्वाचित हुए। बैठक में गत सभा की कार्यवाही पारित की गई वहीं चारभुजा जलझूलनी मेले में शीतल पेय व्यवस्था तथा परिचय सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।