राजसमंद। रोडवेज आगार राजसमंद द्वारा गढ़बोर ग्राम पंचायत में वरिष्ठ नागरिक स्मार्ट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इस दौरान काफी भीड़ लगी रही। रोडवेज के सहायक प्रबन्धक राजीव आचार्य ने बताया कि शिविर में 80 वरिष्ठ नागरिकों के मौके पर ही कार्ड बनाए गए। इस दौरान हरीश जोशी, जगदीश सनाढ्य व सरपंच नाथुलाल गुर्जर उपस्थित थे।
फोटो राजसमंद। चारभुजा में वरिष्ठ नागरीक के लिए रोडवेज स्र्माट कार्ड के लिए उमड़ी भीड़।