सेमा-राजसमंद। महाराणा प्रताप जयंती पर पंचायत समिति खमनोर के सेमा ग्राम पंचायत में 7 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजयुमो नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंडल के सभी बुथों पर जाकर जन संपर्क किया। नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमावत ने बताया कि सेमा में 7 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी युवाओं का आह्वान किया गया है।