एप डाउनलोड करें

पुर्णाहुति के साथ मन्दिर शिखर पर चढ़े कलश व ध्वजा

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat/Ayush Paliwal Updated Thu, 14 Apr 2016 02:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चारभुजा(गढ़बोर)। जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी चारभुजा में चल रहें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरूवार को भगवान देवनारायण व भैरूजी बावजी के मन्दिर शिखर पर ध्वज दण्ड व कलश अभिजित मुर्हुत पर चढाया गया। प्रतिष्ठा के अन्तिम दिन मन्दिर श्रद्धालुओ से सुबह से ही अट गया। ध्वजादण्ड व कलश स्थापना से पुर्व कलश व ध्वजा दण्ड की फलादिवास, धान्यादिवास, फुलादिवास व फलादिवास किया गया। तथा रूद्राभिषेक कर कलश व ध्वजा दण्ड का शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद यजमान बाबुभाई राठौड के सान्निध्य में पण्डितो द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां देकर पुर्णाहुति हुई व अभिजित मुर्हुत में चढाया गया। पुर्णाहुति से पुर्व मन्दिर में भगवान की प्रतिमा को श्रृंगारित कर पुजा-अर्चना कर आरती कि गई। इसके बाद ठीक सवा बारह बजे भैरूजी बावजी व देवनारायण भगवान के जयकारे के साथ कलश व ध्वजा दण्ड की मन्दिर शिखर पर प्रतिष्ठा की गई। वही प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओ में प्रसाद वितरित किया गया। प्रतिष्ठा समारोह में बुधवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बाहर से आए कलाकारो ने एक से बढकर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

फोटो - चारभुजा में मंदिर पर घ्वजदण्ड व कलश चढ़ाते श्रद्धालु।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next