राजसमंद। तेरांपथी सभा कांकरोली के तेरापंथ सभा भवन में हुए द्विवार्षिक चुनाव में भीकम कोठारी को अध्यक्ष बनाया गया। तेरापंथ सभा भवन में हुए सभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में दो प्रत्याशी थे। सभा में सदस्यों के आग्रह पर चुनाव नहीं करवा दोनों सदस्यों की आपसी सहमति से पर्चियां डाली। इसमें भीकम कोठारी के नाम की पर्ची के खुलने पर चुनाव अधिकारी पारसमल पितलिया और सहयोगी अशोक पगारिया ने तेरापंथ सभा अध्यक्ष के लिए भीकम कोठारी के नाम की घोषणा की। अध्यक्ष भीकम कोठारी ने प्रकाश सोनी को उपाध्यक्ष बनाया। इस दौरान चन्द्रप्रकाश चोरडिय़ा, विनोद बड़ाला, धनेंद्र मेहता, पवन कोठारी, शांतिलाल चोरडिय़ा, देवेंद्र कच्छारा, विकास बाबेल, अनिल पगारिया, अरविंद बड़ाला, जगजीवन चोरडिय़ा, मुकेश बापना, चंद्रेश मेहता सहित युवक परिषद के अनेक सदस्य मौजूद थे।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...