एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज का दो दिवसीय महा सम्मेलन 19 से

राजसमन्द Published by: देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल Updated Mon, 06 Nov 2017 01:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। पालीवाल वाणी संवाददाता को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल समाज का दो दिवसीय महा सम्मेलन 19 नवंबर को होगा। अखिल भारतीय पालीवाल समाज का दो दिवसीय महा सम्मेलन 19 नवंबर से आरंभ होगा। जिसकी तैयारी बैठक रविवार को कांकरोली के पालीवाल मार्केट स्थित कार्यालय में कमेटी अध्यक्ष श्री हरगोविंद पालीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ा भाणुजा से आराध्य देव श्री लक्ष्मीनारायण जी खमनोर से आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी के पधारने की रूपरेखा सहित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर दायित्व सौंपा गया। पालीवाल समाज के सभी बन्धुओं को आमंत्रण कर इस अखिल भारतीय पालीवाल समाज महासम्मेलन में योगदान करने का आग्रह किया। आगामी दिनों में स्थायी कमेटी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सहमति देगी। समिति के अध्यक्ष श्री हरगोविंद पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज के सभी आयु वर्गों के सदस्यों का हर संभव सहयोग मिल रहा है, ओर युवा साथियों में उत्साहजनक वार्तावरण देखा जा रहा है, जो समाज के लिए शुभ संकेत है। बैठक में सर्वश्री त्रिलोकीमोहन पुरोहित, भाजपा नेता भानु पालीवाल, नवनीत पालीवाल, राधेश्याम पालीवाल, अशोक पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल, योगेश पुरोहित, जगदीश पालीवाल, अरविंद पालीवाल, ओम पुरोहित, भूदेव जोशी, अनिल जोशी, प्रदीप पालीवाल, परमानंद पालीवाल, विजय पालीवाल तुलसी पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, डॉ कीर्ति पालीवाल, अन्नपूर्णा पालीवाल, रीटा पालीवाल, कुसुम पालीवाल सहित कई सदस्य मौजूद थे। अखिल भारतीय पालीवाल समाज के महा सम्मेलन को लेकर राजस्थान सहित विभिन्न शहरों में जर्बरदस्त हवा चल रही हैं, हर कोई इस आयोजन को लेकर अति उत्साह में दिखाई दे रहा हैं, मेंवाड में संभवता इतना बड़ा आयोजन मेें भारी संख्या में पालीवाल महाकुंभ मैला जैसे असर दिखाई देगा।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next