राजसमंद। केन्द्र सरकार द्वारा मार्बल एवं ग्रेनाइट पर जीएसटी दर को कम करने को लेकर जिले के समस्त मार्बल, गैंगसा एवं कटर एसोसिएशन की बैठक भगवान्दा स्थित सोनी मार्बल पर सम्पन्न हुई। बैठक में सरकार से मार्बल एवं ग्रेनाइट पर जीएसटी की बढ़ी हुई दारों पर चर्चा की गई। साथ ही जयपुर में मार्बल व्यापारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री द्वारा राहत दिलाने का आवश्वान पर सोमवार 10 जुलाई बाद मार्बल ग्रेनाइट के प्रतिनिधि के साथ दिल्ली जा कर केन्द्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात कर मार्बल एवं ग्रेनाइट पर जीएसटी की दरो पर विचार करने का एवं कम करने का आग्रह करेंगी। बैठक में 11 जुलाई से जिले में मार्बल व ग्रेनाइट ब्लॉक स्लैब टाइल्स का निर्गमन अगली बैठक तक बड़ी हुई दरो में नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया।
समस्त मार्बल ग्रेनाइट संघ के अध्यक्ष ने आह्वान किया की सामूहिक बैठक में लिए हुए निर्णय की पालन करते हुए सहयोग करे। समस्त व्यापारी एकजुट हो कर मार्बल एवम ग्रेनाइट में जीएसटी की बड़ी हुई दरों का विरोध करते है और साथ ही इसे कम करवाने के प्रयासरत है। इस अवसर पर मार्बल गैंगसा एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, महासचिव रवि शर्मा, महेंद्र टेलर, कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम पालीवाल, मार्बल माइंस ओनर एसोसिएशन एवं पर्यावरण विकास संस्थान अध्यक्ष श्रीराम पालीवाल, मार्बल कटर एसोसिएशन अध्यक्ष नानालाल तेली, मार्बल ट्रेडर एसोसिएशन अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य, उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी, संजय संगनेरिया, गौतम कर्नावट, अरविन्द बदला, सत्यदेव सिंह, लक्ष्मीलाल इनानी, प्रतीक, महेश चेचाणी, लक्ष्मीलाल बापना, ग्रेनाइट कटर एसोसिएशन रीको एरिया अध्यक्ष शान्तिलाल कोठारी, विक्रमसिंह भाटी, ग्रेनाइट कटर एसोसिएशन मोहि, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सत्येन्द्र सेन, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष भारती बाबुलाल कोठारी सहित ग्रेनाइट माइंस एसोसिएशन, सप्लायर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
kamlesh paliwal
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...