एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज को श्री हार्डिया ने दिए 10 लाख रूपए-हुआ भूमि पूजन

इंदौर Published by: Anil bagora Updated Wed, 12 Jul 2017 10:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के लोकप्रिय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ने पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर मुसाखेडी स्थित साकरोदा धर्मशाला के विकास कार्य हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने पर पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर द्वारा सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी श्री रोहित पालीवाल, कैलाश पालीवाल, बंशी जोशी, पंड़ित महेश जोशी सहित समाजप्रेमीयों ने श्री महेन्द्र हार्डिया के साथ भूमि पूजन एवं पौधा रोपण कर समाज को एक संदेश देने की कोशिश की गई कि पौंधा जिस प्रकार बड़ा होकर भेदभाव नहंी करता है, ओर सभी को फल देकर तृप्त करता है। ठीक उसी प्रकार आप सब भाई समाज में एकजूट होकर बच्चों में अच्छे संस्कार ग्रहण कराएं। आपस में मतभेद ना रखते हुए जिस प्रकार पेड़ सभी को फल देता है, उसी सामान आप सब आपस में मिलजुल कर ब्राह्मणहित के संस्कारों के बारे में जनजाग्रृति लाने का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करें तभी सही मायने में हम सभी मानव कल्याण के बारे में सोच सकते है। इस मौके पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष मुकेश जोशी, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण जोशी, बंशी जोशी, समाजसेवी मांगीलाल पालीवाल, शंकरलाल जोशी, मांगीलाल जोशी, युवा नेतृत्व पंडित भानु जोशी, दिनेश जोशी, मुन्ना जोशी, मनोज जोशी, भाजपा नेता नरेश पालीवाल, कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल पार्षद पति कमल यादव, राकेश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रथम जोशी (पालीवाल), भाजपा मंडल महामंत्री श्री पंड़ित महेश जोशी ने विधायक श्री महेन्द्र हाडिया का सम्मान कर समाजजनों की ओर से आभार प्रकट किया।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र लोकप्रिय विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया का तहेदिल से आभार प्रकट करता है ओर आशा करता है कि आप हमेशा समाजसेवा के प्रति समर्पित रहकर हम पर आपका स्नेह बनाएं रखना।

Anil bagora - आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next